केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) को पोस्ट कोविड समस्याओं की वजह से आज AIIMS में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी एम्स के अधिकारी ने दी. सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर 3 जून तक फैसला आना है. ऐसे में आज उम्मीद की जा रही थी कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले ही तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Union Education Minister Dr Ramesh Pokhriyal Nishank admitted to AIIMS due to post COVID complications today: AIIMS officials
(File pic) pic.twitter.com/w1xMx8xhmt
— ANI (@ANI) June 1, 2021
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) को 9 मई को एम्स (AIIMS) से डिस्चार्ज किया गया था. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद किया था. उन्होंने लिखा था, ‘कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एम्स दिल्ली में अपने इलाज के पश्चात सकुशल घर वापसी पर एम्स की कोविड चिकित्सक टीम को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद और विनम्रतापूर्वक आभार.’
बहरहाल केंद्रीय शिक्षा मंत्री की तबीयत को लेकर किसी तरह की जानकारी एम्स अस्पताल प्रशासन ने जारी नहीं की है। फिलहाल उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। देर शाम बाद उनकी तबीयत को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किए जाने की बात कही जा रही है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय शिक्षा मंत्री को सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द की समस्या बताई जा रही है, लेकिन इस बारे में अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।