नई दिल्ली। इन दिनों महंगाई देश की गंभीर समस्या है। पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार आसमान छूते जा रहे हैं। रसोई गैस में मिलने वाली सबसिडी भी खत्म कर दिया गया है। रसोई गैस के दाम 800 रुपये के पार हो गई है। इसी बीच इसी बीच पेट्रोलियम कंपनियों की अोर से एक राहत भरी खबर सामने आई है। गैस सिलेंडर के दामों में 123 रुपये की कटौति की गई है। हालांकि यह राहत बड़े वर्ग के लिए है।
आपको बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आज राहत दी है। कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत 123 रुपए सस्ता किया गया है। घरेलू सिलेंडर अभी पुराने दाम पर ही मिलेगा, जिसकी पहले से ही आसमान छूती कीमत 809 रुपए प्रति सिलेंडर पर है।
बता दें, तेल कंपनियों ने अप्रैल महीने में 14.2 किग्रा. रसोई गैस की कीमतों में 10 रुपए की कटौती की थी। मई में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। आॅयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किग्रा रसोई गैस सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इस सिलिंडर की दिल्ली में कीमत 809 रुपए, कोलकाता में 835 रुपए, मुंबई में 809 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए है।