रायपुर। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, ममता बेनर्जी ने सत्ता की कमान संभाल ली है, लेकिन चुनाव के दौरान उपजे राजनीति बवाल की आंच आज भी ठंडी नहीं पड़ी है। बंगाल में अपनी ताकत आजमा चुकी भाजपा बंगाल हिंसा को लेकर आक्रामक हो गई है। उसका असर पूरे देश में दिखाई देने वाला है, इसी क्रम में छत्तीसगढ़ बीजेपी आज डिजिटल सभा करने वाली है। बंगाल हिंसा और मौजूदा हालात को लेकर बीजेपी ने सभी जिलों में डिजिटल सभा बुलाई है।
इस सभा में भाजपा के बड़े नेता और कार्यकर्ता जुड़ेंगे। सभा में कार्यकर्ताओं को चुनाव के बाद वाली हिंसा बताई जाएगी। हर जिले में प्रोजेक्टर के जरिए डिजिटल सभा होगी। करीब 5000 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होने का दावा किया गया है।
हालांकि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बीते करीब ढ़ाई सालों के भीतर ऐसा कोई भी काम नहीं किया है, जिसके बूते प्रदेश में खड़े होने की कोशिश भी कर सके। जबकि सत्तासीन कांग्रेस ने अपनी मौजूदगी को ना केवल प्रदेश, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी साबित करने की कोशिश की है, जिसमें वह काफी हद तक सफल भी साबित हुई है।
प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियों पर यदि गौर किया जाए, तो भाजपा आज भी सत्ता की खुमारी से बाहर नहीं आ पाई है, तो कांग्रेस सत्तासीन होकर भी विपक्ष की राजनीति को नहीं भूल पाई है, जिसका भरपूर फायदा कांग्रेस को प्रदेश में मिलता नजर आ रहा है।
चुनाव परिणाम के बाद हत्यायें
पश्चिम बंगाल में हिंसा की लगातार खबरें आई है। वहीं अब बीजेपी नेता दिलीप घोष ने 37 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या होने की बात कही है। दिलीप घोष ने कहा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद 37 कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।