उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक ही परिवार के 5 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मरने वालो में तीन लड़कियां और दो लड़के हैं. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में इन बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हुई है. बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी मातम पसर गया है.
बताया जा रहा है कि गोंडा जिले के खोण्डारे थाना छेत्र के रसूलपुर गांव में तालाब से मिट्टी निकालने का काम हो रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. एक बच्चा पहले इसमें गिर गया और फिर एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी बच्चे डूब गए. इन सभी की उम्र 6 वर्ष से 12 वर्ष के बीच थी.
फिलहाल, 5 बच्चों क शव निकाल लिए गए हैं. एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हुई है. इस घटना को लेकर मानकपुर के SDM हीरालाल ने कहा कि ये बच्चे तालाब के पास किसी कार से गए थे. वहां वह गहरे पानी में चले गए.
एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांचों बच्चे डूब गए, जिससे इनकी मौत हो गई. वहीं, शिव कुमार प्रजापति (पूर्व प्रधान) ने कहा कि बच्चे मिट्टी निकालने के लिए गए थे. लेकिन वहां तालाब में बच्चे डूबने लगे. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में एक ही घर के 5 बच्चों की डूबकर मौत हो गई. सबकी उम्र 6 से 12 साल के बीच है और सब एक ही परिवार के हैं. इस हादसे से परिवार व गांव में कोहराम मच गय।