कुरुद में शिक्षक दंपति के दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने कुछ और भी खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल दिली ने घटना को अंजाम देने के बाद चोरी किए गए गहनों को लेकर अपने मामा और मां के पास गया था।
घटना के बारे में थी जानकारी
इन दोनों को ही घटना के बारे में पूरी जानकारी थी। बावजूद इसके राहुल को पुलिस के हवाले करने के बजाए दोनों ने आरोपी को छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने जब राहुल को कस्टड़ी में लेकर पूछताछ की तो पूरा घटनाक्रम सामने आया कि किस तरह से उसने चोरी करते पकड़े जाने पर शिक्षक दंपति पर पहले धारदार हथियार से वार किया बाद में फर्शी से उनका चेहरा बिगाड़ डाला।
Contents
कुरुद में शिक्षक दंपति के दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने कुछ और भी खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल दिली ने घटना को अंजाम देने के बाद चोरी किए गए गहनों को लेकर अपने मामा और मां के पास गया था।घटना के बारे में थी जानकारीइन दोनों को ही घटना के बारे में पूरी जानकारी थी। बावजूद इसके राहुल को पुलिस के हवाले करने के बजाए दोनों ने आरोपी को छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने जब राहुल को कस्टड़ी में लेकर पूछताछ की तो पूरा घटनाक्रम सामने आया कि किस तरह से उसने चोरी करते पकड़े जाने पर शिक्षक दंपति पर पहले धारदार हथियार से वार किया बाद में फर्शी से उनका चेहरा बिगाड़ डाला।BIG BREAKING : प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी, मामले में पुलिस ने सलमान को किया गिरफ्तारआरोपी को बचाने की कोशिशचोरी की वारदात करने के बाद आऱोपी मौके से भागकर मामा के घर गणेशपुर चला गया, जहां उसने वारदात की पूरी जानकारी अपने मामा टेकराम एवं मां प्रीति दिली को दी। पुलिस ने आरोपी के मामा समेत मां को भी गिरफ्तार कर लिया है।BIG BREAKING : प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी, मामले में पुलिस ने सलमान को किया गिरफ्तार