रायपुर। प्रदेश में शिक्षक संघ ने कोरोना महामारी का हवाला दते हुए, 12 बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। शिक्षक संघ ने बतया कि देश अन्य राज्यों में 12 की परीक्षा रद्द कर दी गई है। उसी तरह हम छग प्रसाशन से 12 परीक्षा रद्द करने की की मांग करते है। 12 बोर्ड परीक्षा लेने से शिक्षक और विद्यार्थी दोनों को खरता है।
ALSO READ : राज्यपाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजभवन में किया पौधरोपण
शाला शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि देश में सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है। मध्यप्रदेश ने कोरोना को देखते हुए परीक्षा रद्द हो गई है। लेकिन छत्तीसगढ़ में बच्चो को घर से परीक्षा देना पढ़ रह है। जिसका हम विरोध करते है। कोरोना का तीसरा लहर बच्चों के लिए ज्यादा घातक है। प्रदेश में करीब 2 लाख 86 हज़ार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं, और अब किसके घर में कौन संक्रमित है पता नहीं है। आंसरशीट में भी कोरोना होने की आशंका है। एक साथ भारी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।आंसरशीट और प्रश्न पत्र लेने और जमा करने के लिए विद्यार्थी पहुंच रहे हैं। थोड़ी सी चुक खरता बन सकता है।