दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत उतई थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में एक किसान ने अपने ही खेत में पेड़ पर फंदा बांधकर फांसी लगा ली है। मृतक किसान कुबेर साहू महज 47 वर्ष के थे। किसान ने आत्महत्या क्यों की है, इस संबंध में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। किसान की लाश उसके अपने खेत में नीम के पेड़ से लटकती हुई बरामद की गई है।
प्रदेश में आए दिन किसानों की आत्महत्या की खबर सामने आते रहते रहती है। ज्यादातर किसानों की समस्या कर्ज होती है। आमतौर पर मंझोले किसान ही निराशा में इस तरह की आत्मघाती कदम को उठाते हैं। दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानिकचौरी के किसान कुबेर साहू की खुदकुशी फिलहाल अज्ञात प्रकरण में है, जिसे खंगालने का प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिया है।
गृहमंत्री के रिश्तेदार होेने की चर्चा
किसान कुबेर साहू की लाश उसके अपने ही खेत के नीम पेड़ में लटके होने की सूचना पाकर पूरा गांव उमड़ पड़ा। इस बीच चर्चा में बात निकलकर सामने आई है कि मृतक कुबेर साहू प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के करीब रिश्तेदार हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। लेकिन पुलिस की सक्रियता को देखते हुए चर्चा को सही माना जा रहा है।
उतई थाना क्षेत्र में आत्महत्या। मृतक पेशे से किसान, ग्राम मानिकचैरी की घटना। किसान ने अपने खेत में नीम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का रिश्तेदार। उतई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांच । अब तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं। मृतक का नाम कुबेर साहू (47) । अपने खेत में नीम के पेड़ से नायलान की रस्सी का फंदा बनाकर लगाई फांसी।