सूरजपुर। जिले के नौका घाट रेड नदी में नहाने गए चार बच्चों में दो बच्चियों की मौत हो गई है, वहीं दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। जिस जगह पर बच्चियों की डूबने से मौत हुई है, वहां पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से यहां पर अक्सर इस तरह की अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह सूरजपुर के रेड नदी में निर्मित नौका घाट पर चार बच्चे नहाने के लिए उतरे थे। इसमें दो बच्चियां भी शामिल थीं। बच्चे जहां पर आनंद लेकर नहा रहे थे, अचानक बहाव तेज हुआ और चारों बच्चे बहने लगे और बचाने की गुहार लगाते हुए छटपटाने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों की आवाज सुनकर नदी में छलांग लगाई।
Also Read : प्रदेश में आज 1,285 नए कोरोना प्रकरणों की पुष्टि, 26 मरीजों की उपचार के दौरान मौत
ग्रामीणों की सक्रियता के चलते दो बच्चों को तत्काल बचा लिया गया, लेकिन साथ नहाने के लिए उतरी दो बच्चियों का पता नहीं चला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। गोताखोरों की टीम के साथ पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा खुद भी मौके पर पहुंचे। उन बच्चियों के लिए रेस्क्यू टीम को उतारा गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चियां मिल तो गईं, लेकिन पानी में डूबने की वजह से उनकी सांसे उखड़ चुकी थीं।