पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल प्लांट में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई है और दस से पंद्रह मजदूर फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। अभी आग किन कारणों से लगी है इसका पता नहीं चला है। जिस केमिकल प्लांट में आग लगी है उस फैक्ट्री का नाम SVS Aqua technologies है। इस केमिकल प्लांट में सैनेटाइजर बनाने का काम किया जा रहा था। दूर से ही धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है, इसी से आग की भयावह का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस घटना में और कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
फायर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि इस प्लांट में जिस वक्त आग लगी, उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे। सात लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं और 10 लोगों का अभी पता नहीं चल सका है। वही 20 लोगों को प्लांट से निकाल लिया गया है।
Maharashtra | 7 dead and 10 missing in massive fire incident at a company in Ghotawade Phata, Pune. Out of 37 on-duty employees, 20 have been rescued: Fire Department pic.twitter.com/wZs6j5UVwe
— ANI (@ANI) June 7, 2021
बता दें कि यह मामला पुणे से 27 किलोमीटर दूर मुशली तालुका के पिरंगुट MICD के उरावडे इलाके का है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है वह एक्वा टेक्नोलॉजीज कैमिकल फैक्ट्री है।
Also Read : 19 सितंबर से खेले जाएंगे IPL के बचे हुए मैच, जाने किस तारिख को होगा फाइनल