भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी के ऐशबाग थाना क्षेत्र के को-एड स्कूल में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू में लाने का कार्य शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ऐशबाग थाना इलाके के एमपीईबी ऑफिस के सामने स्थित बोनी फाय को-एड स्कूल में आग लगने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि आग की वजह से स्कूल में रखे कंप्यूटर और रिकॉर्ड सम्बधी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। ऐशबाग पुलिस को डायल-100 के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली थी। आग से क्या स्कूल के अंदर क्या नुकसान हुआ यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
बता दें कि कोरोना के चलते स्कूल कई दिनों से बंद है। बंद स्कूल में आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वोल्टेज अप डाउन और मेंटेनेंस की कमी की वजह से शार्ट सर्किट हुआ होगा। हालांकि इस पर अभी किसी तरह से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की मौजूदगी में स्कूल बिल्डिंग के भीतर पड़ताल की जाएगी जिससे आगजनी के पीछे वास्तविक कारण का पता लग पाएगा।