रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 21 जून से 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन केंद्र सरकार करेगी लेकिन 21 जून तक 18 प्लस वालों के वैक्सिनेशन का क्या होगा ? पूछने पर कहा कि अभी स्थिति अस्पष्ट है, अभी जो वैक्सीन की उपलब्धता है उसके हिसाब से राज्य सरकार को फिर वैक्सीन खरीदनी पड़ेगी। इस पर कल बैठक कर निर्णय लिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि जब तक राज्य सरकार का टीकाकरण चलेगा तब तक सीजी टीका एप रहेगा । उसके बाद बन्द हो जाएगा । अभी तक विधायक निधि के 180 करोड़ में से 27 करोड़ के आसपास 18 प्लस वालों के वैक्सिनेशन पर खर्चा हुआ है ।
Also Read : Video : वैष्णो देवी मंदिर के पास लगी भीषण आग, आग बुझाने के लिए बचाव कार्य जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरे देश में फ्री वैक्सीन देने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में टीके को लेकर टेंशन अब और बढ़ सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में सीजी टीका पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। अब प्रदेश में जो भी टीकाकरण होगा वो केंद्र सरकार के बने पोर्टल कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगा। तकनीकी रूप से अब ऐसा इसलिए किया जा रहा है केंद्र सरकार ने पूरे देश में फ्री टीके देने का एलान कर दिया है।
Also Read : छत्तीसगढ़ न्यूज़ : लकड़ी लेने गए युवक पर हाथियों ने किया हमला, हुई मौत