भोपाल। शराब के लिए और शराब के नशे में आए दिन कोई ना कोई वारदात होती रहती है। मानो तो यह आदत में शामिल हो चुका है। इस वजह से पुलिस वालों को सुरक्षा के दृष्टि से तैनात किया जाता है। लेकिन शराब के लिए पुलिस वाले ही जब गुंडागर्दी पर उतारु हो जाए, तो भला कौन उन्हें रोक पाएगा। एक तो वर्दी का रौब, उस पर हाथ में लाठियां और पुलिस वाले होने का गुरुर। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल में हुआ है, जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया है।
दरअसल यह पूरा मामला एमपी नगर जोन-1 शराब दुकान का है। जहां बीती रात पुलिसकर्मी ने खाकी का रौब दिखाते हुए गुंडागर्दी की। बताया जा रहा है कि शराब दुकान पहुंचे पुलिसकर्मी ने शराब खरीदारों से खुद के लिए शराब की मांग की। वहीं विरोध करने के बाद भड़के पुलिसकर्मी ने शराब दुकान में मंदिराप्रेमियों पर लाठी भांजना शुरू कर दिया। इस घटनाक्रम को लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस शराब दुकान को बंद करने के लिए भी दबाव बना रहा था। जबकि रात 11.30 तक शराब दुकाने खुलने का आदेश है। पुलिसकर्मी एमपी नगर थाने में पदस्थ है।
इसलिए बदनाम है पुलिस
पुलिस समाज और लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात की जाती है। ऐसा माना जाता है कि पुलिस के रहते किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन परेशानी का सबब खुद पुलिस वाले बन जाएं तो फिर कैसी सुरक्षा। कुछ पुलिस वालों की इन्हीं हरकतों की वजह से वर्दी बुरी तरह से बदनाम हो गई है। जबकि हकीकत यह है कि पुलिस वाले अपना रवैया सही रखें, तो ऐसी कोई भी सुविधा नहीं है, जो उन्हें आसानी से उपलब्ध ना हो जाए।