रायपुर। पारे में हुई बढ़ोतरी के कारण छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर से बदलाव हुआ है। राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान जहां 39.5 डिग्री सेल्सयस रहा, वहीं बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पारा चढ़ने की वजह से ही गर्मी व उमस में बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि, अब प्रदेश में नम हवाएं आ रही हैं। इसकी वजह से मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने व बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। पारा चढ़ने की वजह से सोमवार को दिन भर उमस काफी ज्यादा रही।
हालांकि, देर शाम को बादल छाने के कारण लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग का भी कहना है कि अब बंगाल की खाड़ी से अब हवाएं आ रही हैं। इनके प्रभाव से हल्की बारिश भी होने के आसार है। छत्तीसगढ़ के मानसून प्रवेश अभी भी 13 से 15 जून तक ही संभावना जताई जा रही है।
ऐसे बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से साउथ बिहार गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इन दिनों प्रदेश में काफी मात्रा में नम हवाएं आ रही है। इसकी वजह से ही मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने व बारिश की संभावना है।
रायपुर 39.5 डिग्री सेल्सियस
बिलासपुर 40.0 डिग्री सेल्सियस
पेंड्रा 35.1 डिग्री सेल्सियस
अंबिकापुर 35.4 डिग्री सेल्सियस
जगदलपुर 33.5 डिग्री सेल्सियस
दुर्ग 38.9 डिग्री सेल्सियस