लखनपुर एवं उदयपुर में गोमस्ता एक्ट के तहत शनिवार बंद रहता हैं । जिसे कलेक्टर सर के आदेश से पूरा जिला को मंगलवार को बंद कराया गया था । व्यापारियों के परिशानी को देखते हुए कैट मंत्री सौरभ अग्रवाल के द्वारा कलेक्टर सर संजीव कुमार झा को ज्ञापन दिया गया जिसमे तत्काल प्रभाव से कलेक्टर सर ने एसडीएम सर को आदेश करके लखनपुर उदयपुर में शनिवार बंद को फिर से लागू कर दिया हैं । जिस पर कैट मंत्री सौरभ अग्रवाल ने कलेक्टर संजीव झा सर से मिलकर आभार धन्यवाद व्यक्त किया हैं ।
साथ ही अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग में लखनपुर में सड़क निर्माण हो रहा हैं। जिसमे कई सारी समस्या आ रही हैं। उसको ले के चर्चा करते हुए कैट मंत्री ने नाली निर्माण को लेके कलेक्टर सर को ज्ञापन दिया । दो दिन से बारिश होने के कारण पूरे लखनपुर मुख्य मार्ग में नाला बन गया हैं जिसमे रोड ठेकेदार की लापरवाही के कारण कई सारी बीमारी का खतरा बन गया हैं । वही व्यापारियों के दुकान में आने जाने की जगह नहीं हैं नाली नई होने के कारण ।
इस पर कलेक्टर सर ने एसडी और ठेकेदार को आदेश देते हुए बताया गया की जल्द से जल्द नाली निर्माण कराया जाए और जब तक नाली निर्माण नही होता तब तक उचित व्यवस्था किया जाए । सौरभ अग्रवाल द्वारा और भी कई सारे व्यापारिक एवं सामाजिक मुद्दों के बारे में कलेक्टर सर को अवगत कराया । कलेक्टर सर और एसडीएम सर लगातार लखनपुर के विकास मैं ध्यान दे रहे हैं जिस पे सभी लखनपुर के पूरे व्यापारियों ने आभार व्यक्त किया हैं।