नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आम आदमी के हित में तीन अहम फैसले लिए गए हैं. बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि की गई है. इस फैसले से देश के करोड़ों किसानों को लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि दूसरा अहम फैसला रेलवे से जुड़ा है. भारतीय रेलवे को 4जी स्पेक्ट्रम का ज्यादा आवंटन किया गया है. अभी तक रेलवे 2जी स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करती थी. अब पांच मेगा हर्ट्ज स्पेक्ट्रम 700 मेगा हर्ट्ज बैंड में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे रेलवे के संचार व्यवस्था और सुरक्षा में बहुत फर्क आएगा.
4G से रेलवे को होंगे ये फायदे
जावडेकर ने बताया कि अभी तक रेलवे का संचार ऑप्टिकल फाइबर के द्वारा होता था. अब यह अत्याधुनिक स्पेक्ट्रक के कारण रियल टाइम कम्युनिकेशन होगा. इससे सेफ्टी बहुत बढ़ेगी. सिग्नलिंग की व्यवस्था पर इस फैसले का असर पड़ेगा.
इस निर्णय से ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन की व्यवस्था अब रेलवे में बहुत ज्यादा मजबूत की जा रही है. दो गाड़ियों का टकराव न हो, इसके लिए जो व्यवस्था बनी है वह और मजबूत होगी. रेल की गति भी बढ़ेगी और लोगों को अधिक सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि यह आने वाले पांच साल में काम पूरा हो जाएगा और 25 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा.