Contents
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ला वार्ड मैं स्थित बीपी पुजारी अंग्रेजी स्कूल में एजाज ढेबर, उत्कृष्ट विधायक कुलदीप जुनेजा, एमआईसी सदस्य और वार्ड पार्षद आकाश तिवारी द्वारा कोविड-19 में अपना योगदान देने वाले कर्मचारियों को सूखा राशन, सैनिटाइजर, मास्क और दवाइयां प्रदान की गई।ALSO READ : 1-2 नहीं बल्कि महिला ने एक साथ 10 बच्चों को दिया जन्म, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जाने कहां का है मामलावार्ड पार्षद आकाश तिवारी ने बताया कि पिछले 3 महीने से कोविड-19 उत्कृष्ट कार्य करने वाले समस्त वार्ड के कर्मचारी को मेडल देकर और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत वंदन अभिनंदन भी किया गया। साथ ही समस्त सफाई करमचारी, टाइम कीपर, लाइटमैन, प्लंबर और डोर टू डोर कचरा कलेक्ट करने वाले कर्मचारी, समस्त गार्डन के चौकीदार और वार्ड की सेवा में लगे समस्त नगर निगम कर्मचारियों को सूखा राशन वितरण किया गया।ALSO READ : शादी कार्यक्रम से लौट रही 25 लोगों से भरी ट्रेक्टर पलटी, एक मासूम समेत 3 की मौतसाथ ही अस्पताल के बाहर शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया गया। जिससे यहां पर आसपास के दुकानदार वार्ड वासी और अस्पताल में आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल पीने की व्यवस्था होगी। वार्ड वासियों द्वारा महापौर विधायक और स्थानीय पार्षद का जोरदार स्वागत अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक के अध्यक्ष दीपा बग्गा भी मौजूद रहीं।