इंदौर। बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ता रहता है, ये बात हम सभी जानते हैं. बिजली विभाग वाले भी इनके आस-पास बोर्ड लगा देते हैं जिसपर साफ शब्दों में लिखा होता कि इनमें हाई वोल्टेज करंट है. ये वॉर्निंग हम इंसान तो पढ़ सकते हैं, पर बेचारे जानवर जो ये बात नहीं जानते कई बार करंट की चपेट में आ कर अपनी जान गंवाते हैं. मध्य प्रदेश के शहर इंदौर से ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक सांप रेंगते हुए बिजली के खंभे पर चढ़ गया।
also read : छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होने की संभावना, राज्य के अधिकांश हिस्सों में छाए रहेंगे हल्के और घने बादल
मामला इंदौर के सिंधी कालोनी क्षेत्र के जागृति नगर चौराहे का है. जहां एक इलेक्ट्रिक पोल पर 10 फीट लंबा सांप चढ़ गया. ये सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का था जो बिजली विभाग की केबल पर रेंगता हुआ चढ़ गया।
also read : भांजी की हत्या की ऐसी सजा, 45 दिन गांव से बाहर रहो, कन्या भोज करवाओ और गंगा स्नान करो
अचानक उसे इतना तगड़ा झटका लगा कि 10 फीट का सांप सीधे 25 फीट ऊंचे खंभे से जमीन पर गिर पड़ा. पोल पर चढ़ा सांप खुले तार से तो बच गया लेकिन उतरने की कोशिश में वो सपोर्ट के लिए लोहे की तार से चिपका तभीअचानक धमाका हो गया।
also read : जन्मदिन की पार्टी मानकर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों की मौत, सड़क किनारे खड़ी ट्रक से हुई भिड़ंत
देखें वीडियो
Contents
इंदौर। बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ता रहता है, ये बात हम सभी जानते हैं. बिजली विभाग वाले भी इनके आस-पास बोर्ड लगा देते हैं जिसपर साफ शब्दों में लिखा होता कि इनमें हाई वोल्टेज करंट है. ये वॉर्निंग हम इंसान तो पढ़ सकते हैं, पर बेचारे जानवर जो ये बात नहीं जानते कई बार करंट की चपेट में आ कर अपनी जान गंवाते हैं. मध्य प्रदेश के शहर इंदौर से ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक सांप रेंगते हुए बिजली के खंभे पर चढ़ गया।also read : छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होने की संभावना, राज्य के अधिकांश हिस्सों में छाए रहेंगे हल्के और घने बादलमामला इंदौर के सिंधी कालोनी क्षेत्र के जागृति नगर चौराहे का है. जहां एक इलेक्ट्रिक पोल पर 10 फीट लंबा सांप चढ़ गया. ये सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का था जो बिजली विभाग की केबल पर रेंगता हुआ चढ़ गया।also read : भांजी की हत्या की ऐसी सजा, 45 दिन गांव से बाहर रहो, कन्या भोज करवाओ और गंगा स्नान करोअचानक उसे इतना तगड़ा झटका लगा कि 10 फीट का सांप सीधे 25 फीट ऊंचे खंभे से जमीन पर गिर पड़ा. पोल पर चढ़ा सांप खुले तार से तो बच गया लेकिन उतरने की कोशिश में वो सपोर्ट के लिए लोहे की तार से चिपका तभीअचानक धमाका हो गया।also read : जन्मदिन की पार्टी मानकर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों की मौत, सड़क किनारे खड़ी ट्रक से हुई भिड़ंतदेखें वीडियो हालांकि जमीन पर पानी और घास होने से सांप मरा तो नहीं लेकिन बुरी तरह जख्मी हो गया. वह उस स्थान को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन उसके शरीर का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एक सांप पकड़ने वाले को बुलाया. जिसने जख्मी सांप को एक बोरे में भरकर जंगल मे छोड़ दिया।also read : प्लेन हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी, मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तारइस मंजर को देखने वालों का कहना था कि सांप को करंट लगने से उसके मुंह का हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. सोशल मीडिया पर सांप को करंट लगने का ये वीडियो जमकर वायरल है. लोग ना सिर्फ इस वीडियो क्लिप को एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. लोग इस बात की खुशी जता रहे हैं कि इतना तगड़ा बिजली का झटका लगने के बाद भी सांप सही सलामत है।
#MadhyaPradesh : #Indore में बिजली के पिलर पर चढ़ गया 10 फुट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप। करंट लगने से गिरा। देखें- कैसे खौफनाक मंजर pic.twitter.com/u1pW2DFyyd
— अमरजीत चौहान (@IAmarjeetC) June 9, 2021