नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। मिशन यूपी को फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी से तैयार तेज कर दी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) आज शाम दिल्ली पहुंचे रहे हैं। खबरों के अनुसार, सीएम योगी शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा सीएम योगी कुछ केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेंगे।
खबरों के मुताबिक सीएम योगी कल सुबह 11 बजे पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा कल वो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिल सकते हैं। वहीं सीएम योगी के अचानक दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के राज्य के दौरे के बाद उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की सभी अटकलों पर विराम लग गया। यात्रा की समाप्ति के बाद बीएल संतोष ने योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की सराहना करते हुए एक ट्वीट किया। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार और संगठन दोनों में संभावित बदलाव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, क्योंकि पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है।