रायपुर। महासमुंद जिले के ईमलीभांठा में एक मां ने अपनी पांच बेटियों सहित आज खुदकुशी कर ली। इस हृदय विदारक घटना से विचलित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर महासमुंद से पूछा कि आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी, तो एक साथ 6 लोगों ने इस तरह से खुदकुशी कर ली। इस पर कलेक्टर ने पूरी वारदात और उसके पीछे वजह का ब्यौरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले के ईमलीभांठा नहर पुलिया के पास रेलवे पटरी से कटकर महिला और उनकी पांच बच्चियों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इस पूरे घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
Related News : BREAKING NEWS : 5 बच्चियों सहित 1 महिला की ट्रेन से कटकर मौत, इलाके में सनसनी
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला कलेक्टर ने घटना के संबंध में बताया है कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि मृतक परिवार का स्वयं का मकान ग्राम बेमचा, जिला महासमुंद में है। परिवार के मुखिया केजउ राम साहू ग्राम मुढ़ेना में राईस मिल में हमाली का काम करते हैं। केजउ राम साहू के नाम पर पौने दो एकड़ जमीन है। बीपीएल परिवार है। 26 क्विंटल धान इनके द्वारा बेचा गया है। बीती रात पारिवारिक कलह होने की जानकारी प्रारंभिक रूप से प्राप्त हुई है। इस संबंध में पुलिस द्वारा आगे जांच की जा रही है।