रायपुर। देश में यह पहली बार है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। आलम यह है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें जहां बराबरी पर पहुंच गईं है, तो कीमत 100 रुपए के करीब है। इसका सीधा असर लोगों के रोजमर्रा के जीवन में पड़ रहा है। डीजल की कीमतों में बढ़त की वजह से परिवहन शुल्क भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने इस विषय को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। कल 11 जून को इस मामले को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे बड़े स्तर पर आंदोलन करने की घोषणा कर चुकी है।
इस विषय को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि मोदी सरकार का पेट्रोलियम उत्पादों पर नियंत्रण नहीं रह गया है, जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश की जनता महंगाई के बोझ तले दबे जा रही है, लेकिन मोदी सरकार को इस बात की जरा भी फिक्र नहीं है, जिसकी वजह से प्रदेश में कांग्रेस को मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
कांग्रेस का कहना है कि पूरा देश कोरोना की वजह से पहले ही कराह रहा है, उस पर महंगाई आग में घी डालने का काम कर रही है। इन विपरीत परिस्थितियों में महंगाई पर लगाम लगाने की कोशिश होनी चाहिए, लेकिन देश की सरकार नियंत्रण से पल्ला झाड़कर देश के लोगों को मुसीबत में डालने का काम कर रही है, जिसकी वजह से आंदोलन ही एकमात्र रास्ता रह जाता है।