रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोटा इलाके में निवासरत एक कारोबारी के घर पर आज सीएसपी आजाद चौक अंकिता शर्मा ने अपनी टीम के साथ दबिश दी। पुलिस को शराब जमाखोरी की शिकायत मिली थी, लेकिन जब बरामदगी शुरु हुई तो, पुलिस की आंखे भी फटी रह गई। पुलिस को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी तादाद में एक कारोबारी ने शराब की जमाखोरी कर रखी है।
जानकारी के मुताबिक सीएसपी आजाद चौक अंकिता शर्मा को कुछ दिनों से इस बात की शिकायत लगातार मिल रही थी कि कोटा निवासी रमेश वाधवानी महंगी शराब की जमाखोरी और बिकवाली करता है। आज सीएसपी अंकिता ने अपनी एक टीम तैयार की और वाधवानी के घर पर धाड़ मार दी। तलाशी के दौरान बोरियों और कार्टून में महंगी शराब की बोतलों का जखीरा मिला।
पुलिस ने जितनी तलाशी ली, उतनी तादाद में घर से शराब की बोतलें उगलती रहीं। फिलहाल वाधवानी के घर से बरामद शराब की बोतलों को जप्त कर लिया गया है और वाधवानी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बरामद की गई शराब कहां से लाई गईं है, कब से अवैध कारोबार चल रहा है, पुलिस को अभी इन तमाम सवालों के जवाब जुटाने हैं। वाधवानी को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।
https://youtu.be/qQkotSq9YZI