Contents
रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चैंबे बताया कि कल कैट सीजी चैप्टर के द्वारा रायपुर के व्यापारियों को भारत ई मार्ट पोर्टल पर अपनी दुकान खोलने हेतु बेबीनार हुई।ALSO READ : अगले 48 घंटों में होगी जोरदार बारिश, इन जिलों के लिए जारी की गई चेतावनी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसमकैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि ई- कामर्स पोर्टल पर कैट द्वारा 30 अक्टूबर 2020 को श्भारत ई मार्केटश् शुरूआत की गई थी । जिसमे देश के सभी छोटे बड़े व्यापारी अपनी दुकान खोल सकते है। जो कि निःशुल्क है इसमे व्यापारियों को किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं देना होगा। उन्होनें कहा की कोरोना लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन व्यापार में बड़ी वृद्धि हुई है। कोविड से पहले भारत में ई कामर्स व्यवसाय लगभग 7 प्रतिशत था वह अब वर्तमान में लगभग 21 प्रतिशत हो गया है। भविष्य के व्यापार को ध्यान में रखते हुए सभी व्यापारियों को श्भारत ई मार्केटश् पोर्टल पर अपनी दुकान खोलनी चाहिए। जो कि आने वाली पीढी के लिए लाभकारी सिद्व होगा। श्री पारवानी ने रायपुर सहित प्रदेश के 6 लाख व्यापारियों से अनुरोध किया कि भारत ई मार्केट पोर्टल पर अपनी दुकान खोलकर वोकल फार लोकल आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें।ALSO READ : कार के ऊपर पलटी धान से भरी ट्रक, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने कहा कि कैट सी.जी. चैप्टर विगत लगभग 3 वर्षो से प्रदेश में कार्यरत है। कैट सी.जी. चैप्टर ने आनलाईन ई-काॅमर्स कम्पनी अमेजान एवं फ्लिपकार्ट के विरोध भारत बंद सहित अनेको बार धरना प्रदर्शन किया है। उन्होने कहा कि कैट द्वारा ई-काॅमर्स हेतु भारत ई मार्केट पोर्टल की शुरूआत की गई जिसमें हम सभी व्यापारियों को अपनी दुकान खोलनी चाहिए। बेबीनार में व्यापारियों को भारत ई मार्केट पोर्टल पर अपनी दुकान कैसे खोलनी है, की जानकारी दी गई ।ALSO READ : रिया चक्रवर्ती और दया बेन समेत ये बड़े सेलेब्स Bigg Boss 15 में आ सकते हैं नजरकैट सी.जी. चैप्टर ने प्रदेश के सभी व्यापारी संगठनों से अपील करती है कि वे भारत ई मार्केट पोर्टल पर अपनी दुकान खोले तथा विदेशी आनलाइन कम्पनियों का बहिष्कार करें। दोशी ने बताया कि रायपुर के लगभग 500 से अधिक व्यापारियों नें भारत ई मार्केट पोर्टल पर अपनी दुकान खोलनें हेतु रजिस्टेªशन किया है। व्यापारी प्ले स्टोर के माध्यम से भारत ई मार्केट सेलर ऐप खोज सकतें है, रजिस्ट्रर करनें हेतु गुगल फार्म लिंक उपलब्ध हैं।also read : शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, और फिर
बेबीनार में कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारी एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण शामिल रहे।