बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के कपिल नगर में आयकर विभाग के कर्मचारी की जमीन पर कब्जा करने के लिए पड़ोसी ने बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। इसका विरोध करने पर जमीन मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। सरकंडा के जबड़ापारा निवासी धीरज रात्रे(50) आयकर विभाग में कार्यरत हैं।
कपिल नगर में उनकी 15 सौ वर्गफीट जमीन है। अपनी पर उन्होंने बाउंड्रीवाल बनवाया है। सोमवार की शाम तिलक नगर निवासी विनायक राव सोमवार वहां पर एक्सीवेटर लेकर पहुंचा। युवक के कहने पर एक्सीवेटर के चालक ने बाउंड्रीवाल तोड़ दी। इसकी जानकारी होने पर धीरज कपील नगर पहुंचे। उन्होंने बाउंड्रीवाल तोड़ने का विरोध किया। इस पर युवक ने आयकर विभाग के कर्मचारी से दुर्व्यवहार करने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
जमीन पर कब्जा करने लगा दिया बोर्ड:
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपित विनायक ने उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए दीवार पर अपना बोर्ड लगवा दिया है। इसके साथ ही उसने बाउंड्री तोड़ने के लिए रात में एक्सीवेटर बुलवाया था। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी उन्हें दी। इस पर वे रात में ही मौके पर पहुंच गए। बाउंड्रीवाल तोड़ने का विरोध करने पर आयकर विभाग के कर्मचारी को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिचित को देकर मौके पर बुलाया। इस दौरान भी वह मौके पर हंगामा कर रहा था। इसके बाद वह मौके से भाग खड़ा हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।