Contents
रायगढ़। जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन व कल्याण समिति रायगढ़ द्वारा लाकडाउन के समय समाज के लोगों को जिस तरह शहरी क्षेत्रों के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में आर्थिक सहयोग पंहुचाया गया वह अद्भुत व सराहनीय कार्य है।ALSO READ : CG NEWS : प्रेमिका को भगा ले गया था प्रेमी, परिजनों ने कर दी प्रेमी की हत्या, दो गिरफ्तारजरूरतमंदों की मदद करना ही सच्चा मानव धर्म है इसलिये सभी प्राणियों में मनुष्य को श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि दया, क्षमा, प्रेम और परोपकार की भावना सिर्फ इन्हीं में देखने को मिलती है,उक्त बातें जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन व कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अरुण पण्डा ने कहा।ALSO READ : प्यार के नशे में चूर प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने कांटा हाथ और गला, हालत गंभीरउत्कल ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता अक्षय होता ने कहा कि जिला अध्यक्ष अरुण पण्डा ने समाज के उन तमाम लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने कोरोना जैसी महामारी के समय समाज के एक आह्वान पर स्वेच्छा से आपदा मद हेतु सहयोग कर जिले भर के हमारे बन्धुओं को सहायता दिया, इसके लिये हृदय से आभार व भविष्य में भी इसी तरह समाज के कार्यो में आगे आकर राष्ट्र सेवा में भागीदारी निभाते रहेंगे।ALSO READ : होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में युवक-युवती गिरफ्तारप्रवक्ता अक्षय होता ने बताया कि 28 अप्रेल को जिला अध्यक्ष द्वारा एक अपील जारी कर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहयोग करने हेतु यथायोग्य राशि सहायता करने को कहा गया था जीस पर जिला भर से समाज के 234 प्रबुद्ध बन्दुओं ने आपदा मद में स्व प्रेरित राशि जमा एक कीर्तिमान रच दिया।ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ये बेटी दिखेगी विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘शेरनी’ में, निभाएगी ट्रेंकुलाइजर एक्सपर्ट का किरदारजारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि समाज द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बरमकेला तहसील 22, लैलूंगा तहसील 21 रायगढ़ तहसील 17 तमनार तहसील 5 घरघोड़ा तहसील 5 व पुसौर तहसील में 28 परिवारों को आर्थिक/राशन सहयोग किया गया, सहयोग वितरण के समय समाज के लोगों ने सहायता के अलावा हर दुख सुख में समाज उनके साथ खड़ा रहने का भरोसा भी दिलाया।जिलाध्यक्ष अरुण पण्डा ने इस बिपदा काल मे बढ़चढ़ कर समाज सेवा के इस पुनीत कार्य को सफल बनाने वाले तहसील रायगढ़ अध्यक्ष चित्रसेन शर्मा,घरघोड़ा अध्यक्ष नीलांचल पण्डा,पुसौर अध्यक्ष गोकुल पण्डा व बरमकेला अध्यक्ष युधिस्ठिर दास व जिला उपाध्यक्ष गण गौरी शंकर होता,बिक्रम शर्मा,मोहित रथ टिकेश्वर मिश्रा, रमेश नन्दे मोहित सतपथी विनोद दास व डोंगरिपाली के जयराम पण्डा सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्तों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
रायगढ़। जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन व कल्याण समिति रायगढ़ द्वारा लाकडाउन के समय समाज के लोगों को जिस तरह शहरी क्षेत्रों के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में आर्थिक सहयोग पंहुचाया गया वह अद्भुत व सराहनीय कार्य है।
ALSO READ : CG NEWS : प्रेमिका को भगा ले गया था प्रेमी, परिजनों ने कर दी प्रेमी की हत्या, दो गिरफ्तार
जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्चा मानव धर्म है इसलिये सभी प्राणियों में मनुष्य को श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि दया, क्षमा, प्रेम और परोपकार की भावना सिर्फ इन्हीं में देखने को मिलती है,उक्त बातें जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन व कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अरुण पण्डा ने कहा।
ALSO READ : प्यार के नशे में चूर प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने कांटा हाथ और गला, हालत गंभीर
उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता अक्षय होता ने कहा कि जिला अध्यक्ष अरुण पण्डा ने समाज के उन तमाम लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने कोरोना जैसी महामारी के समय समाज के एक आह्वान पर स्वेच्छा से आपदा मद हेतु सहयोग कर जिले भर के हमारे बन्धुओं को सहायता दिया, इसके लिये हृदय से आभार व भविष्य में भी इसी तरह समाज के कार्यो में आगे आकर राष्ट्र सेवा में भागीदारी निभाते रहेंगे।
ALSO READ : होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में युवक-युवती गिरफ्तार