डोंगरगढ़। प्रकृति कितनी खूबसूरत है ये किसी को बताने की जरुरत नहीं है। कभी-कभी ऐसी तस्वीरें दिखाई दे जाती हैं, जिन्हें देखकर मन उसमे खो जाने को करता है। ऐसी ही एक मनमोहक तस्वीर देखने को मिली मां बम्लेश्वरी के दर पर।
Contents
डोंगरगढ़। प्रकृति कितनी खूबसूरत है ये किसी को बताने की जरुरत नहीं है। कभी-कभी ऐसी तस्वीरें दिखाई दे जाती हैं, जिन्हें देखकर मन उसमे खो जाने को करता है। ऐसी ही एक मनमोहक तस्वीर देखने को मिली मां बम्लेश्वरी के दर पर।ये खूबसूरत वादियां, हरियाली से लबरेज ये पहाड़..और पहाड़ों के सिर को चूमती ये घटाएं। ये कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के तीरथ और जागृत मां के धाम बम्लेश्वरी मां के पहाड़ की मनमोहन तस्वीर है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण माता के धाम पर ये बादल अठखेलियां करते उमड़ आए हैं। ठंडी हवाओं के झोंके के बीच ऐसा लग रहा है मानों ये माता के दर्शन के लिए ये बादल आतुर हो उठे हैं। बारिश की पहली बूंदों के साथ ही इन्होंने माता के धाम को चारों ओर अपनी आगोश में ले रखा है।also read : सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पिकअप वाहन, 4 की मौके पर मौत, 14 घायलजैसे कोई बालक अपने मां के सीने से लिपट जाता है, ठीक उसी तरह से इन घटाओं ने माता के धाम को चारों ओर से अपनी बाहों में समां रखा है। इस नजारे को जिसने भी देखा उसका मन प्रफुल्लित हो उठा।धरा और नभ के बीच ये नजारा आखों को सुकून देने वाला था। 15 सौ फीट की ऊंचाई से इस अलौकिक दृश्य की सुंदर छवि भक्तों को अनयास ही अपनी ओर खींच रही है।
https://youtu.be/NVf7GGoJwH4
ये खूबसूरत वादियां, हरियाली से लबरेज ये पहाड़..और पहाड़ों के सिर को चूमती ये घटाएं। ये कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के तीरथ और जागृत मां के धाम बम्लेश्वरी मां के पहाड़ की मनमोहन तस्वीर है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण माता के धाम पर ये बादल अठखेलियां करते उमड़ आए हैं। ठंडी हवाओं के झोंके के बीच ऐसा लग रहा है मानों ये माता के दर्शन के लिए ये बादल आतुर हो उठे हैं। बारिश की पहली बूंदों के साथ ही इन्होंने माता के धाम को चारों ओर अपनी आगोश में ले रखा है।
also read : सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पिकअप वाहन, 4 की मौके पर मौत, 14 घायल
जैसे कोई बालक अपने मां के सीने से लिपट जाता है, ठीक उसी तरह से इन घटाओं ने माता के धाम को चारों ओर से अपनी बाहों में समां रखा है। इस नजारे को जिसने भी देखा उसका मन प्रफुल्लित हो उठा।
धरा और नभ के बीच ये नजारा आखों को सुकून देने वाला था। 15 सौ फीट की ऊंचाई से इस अलौकिक दृश्य की सुंदर छवि भक्तों को अनयास ही अपनी ओर खींच रही है।
जय माँ बम्लेश्वरी
बादलों का यह दृश्य देखिये।
डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में 1400 फीट ऊपर स्थित माँ बम्लेश्वरी का आशीष पाने पहुंचे ये बादल।
अद्भुत! pic.twitter.com/GOReIkkyp2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 11, 2021