रायपुर। देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लगी हुई है बीते कुछ दिनों में ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में 14 बार बढ़ोत्तरी की गई है. इसके विरोध में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आवाह्न पर देश भर में पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल की शवयात्रा निकाल कर मूल्यवृद्धि का विरोध दर्ज कराया गया।
इस मौके पर पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने कहा कि “पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि से ट्रांसपोर्टेशन खर्च बढ़ता जिससे सभी प्रकार की वस्तुएं महंगी होती हैं, कोरोना की वजह से पहले ही जनता आर्थिक संकट का सामना कर रही है ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर मोदी सरकार जनता के जख्मों पर नमक रगड़ने का काम कर रही है”।
प्रदर्शन के दौरान रायपुर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा ने कहा कि महंगाई को मुद्दा बना कर चुनाव लड़ने वाली मोदी सरकार अब महंगाई के सवालों से मुँह छुपाने लगी है और अब तो स्थिति यह हो गई है कि भाजपा के नेता बड़ी बेशर्मी उलूजुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। यह मोटरसाइकिल की शवयात्रा मोदी सरकार और उनके नेताओं को नींद से जगाने के लिए निकाली गई है और जब तक पेट्रोल डीजल के मूल्यों को कम नहीं किया जाता ऐसे प्रदर्शन होते रहेंगे।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सजमन बाघ, प्रदेश महासचिव अशरफ हुसैन, प्रदेश महासचिव संदीप वोरा, प्रदेश महासचिव आशीष द्विवेदी, प्रदेश महासचिव गुलजेब अहमद एवं रायपुर जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।