रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पेंशन बाड़ा इलाके में स्थित एसबीआई के जोनल दफ्तर में आज सुबह अचानक आग भड़क उठी। धुंआ उठते आसपास के लोगों ने देखा, पर पहले किसी को कुछ समझ नहीं आया। कुछ देर बाद जब आग भभकती गई, तब लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। आनन-फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण का प्रयास जारी है।
जानकारी के मुताबिक पेंशनबाड़ा स्थित एसबीआई का जोनल दफ्तर है, जहां ऊपरी मंजिल में आज सुबह धुंआ उठते देखा गया। जब तक लोगों को बात समझ में आती, चिंगारी भीषण आग में तब्दील हो चुकी थी। वहीं दमकल वाहन के पहुंचने तक लगी आग भयावह हो चुकी थी। दमकल की दो वाहनों की लगातार कोशिश जारी है।
एसबीआई का रिकार्ड रूम है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जहां पर आग लगी है, वह एसबीआई का रिकार्ड रूम है। यहां पर तमाम तरह के दस्तावेज रखे हुए थे। फिलहाल यह नहीं बताया जा सकता कि दस्तावेजों का क्या हाल हुआ होगा, लेकिन उनके सुरक्षित बचने की संभावना नगण्य ही मानी जा रही है।
शार्ट-सर्किट की संभावना
इस आगजनी के पीछे वजह शार्ट-सर्किट का होना माना जा रहा है। हालांकि यह जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा कि वास्तव में हुआ क्या है। जोनल दफ्तर के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। इंतजार आग पर काबू पाने का है।
https://www.youtube.com/watch?v=PwrAtUalnrw