नई दिल्ली। RBI ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी में भले ही लगातार 6 बार से ब्याज दरों में कोई बदलाव न किया हो, लेकिन कई सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ते लोन की पेशकश की है. अब Bank of Baroda ने लोन की दरों में कटौती का ऐलान किया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 परसेंट की कटौती की है.
BOB ने घटाई लोन दर
Bank of Baroda ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए लोन दरों की ये कटौती 12 जून, 2021 से लागू की है. इस कटौती के बाद अब Bank of Baroda का 1 साल का MCLR 7.35 परसेंट हो जाएगा. इसके अलावा 6 महीने और 3 महीने की अवधि के लिये भी MCLR को 0.05 परसेंट कम करके 7.20 परसेंट और 7.10 परसेंट कर दिया गया है.
PNB भी कर चुका कम
इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक ने भी MCLR दरों में कटौती की थी. PNB ने MCLR में 0.05 परसेंट की कटौती करके इसे 7.30 परसेंट कर दिया था. ये नई दरें 1 जून, 2021 से लागू हो गई है. PNB ने 6 महीने और 3 महीने की अवधि के लिये MCLR में 0.10 परसेंट की कटौती की थी. इसके बाद इन अवधियों के लिए ब्याज दरें 7 परसेंट और 6.80 परसेंट हो गईं हैं. ओवरनाइट, एक महीने और 3 साल की अवधि के लिये MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
केनरा ने भी घटाया
केनरा बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में बदलाव किया है. नई दरें 07 मई 2021 से लागू हो चुकी हैं. Canara Bank का दावा है कि वो ग्राहकों को सबसे कम दरों पर लोन ऑफर कर रहा है. केनरा बैंक MCLR बेस्ड लोन 7.35 परसेंट पर दे रहा है. जबकि RLLR (Repo Linked Lending Rate) बेस्ड लोन 6.9 परसेंट पर ऑफर कर रहा है.