टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां के खिलाफ उनके पति ने 1 पन्ने का जवाब दिया है। निखिल जैन ने उन आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया जिसमे ये कहा गया था कि वो नुसरत को परेशान करते थे। निखिल ने उल्टा खुद को सताया हुआ बताया। निखिल के मुताबिक उनकी शादी महज एक समझौता थी।क्योंकि कई बार निखिल ने शादी को रजिस्टर कराने को कहा लेकिन नुसरत हमेशा शादी को रजिस्टर करने को टालती रही। 5 नवंबर 2020 को नुसरत अपना बैग और सामान लेकर अपने पर्सनल फ्लैट में शिफ्ट हो गईं। उसके बाद से ही निखिल और नुसरत साथ में नहीं हैं। नुसरत अपने साथ सभी निजी चीजें, पेपर्स और डॉक्यूमेंट्स ले गईं। IT रिटर्न के कागज और बाकी पर्सनल सामान भी कुछ दिनों बाद मंगवा लिए गए।
सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पिकअप वाहन, 4 की मौके पर मौत, 14 घायल
निखिल ने की थी आर्थिक मदद
निखिल ने दावा किया है कि उन्होंने नुसरत से गलत तरीके से कभी पैसे नहीं लिए। नुसरत ने शादी से पहले होम लोन लिया था, उसके प्रेशर को कम करने के लिए निखिल ने नुसरत की आर्थिक मदद की थी। दोनों के बीच समझौता हुआ था कि जैसे-जैसे नुसरत के पास पैसे आएंगे, वो निखिल को लौटा देंगी। वही पैसे नुसरत के खाते से निखिल के फैमिली अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा कोई अलग से कोई पैसे नहीं लिए गए। बैंक स्टेटमेंट इसका प्रूफ है ।
निखिल ने दावा किया है कि उन्होंने नुसरत से गलत तरीके से कभी पैसे नहीं लिए। नुसरत ने शादी से पहले होम लोन लिया था, उसके प्रेशर को कम करने के लिए निखिल ने नुसरत की आर्थिक मदद की थी। दोनों के बीच समझौता हुआ था कि जैसे-जैसे नुसरत के पास पैसे आएंगे, वो निखिल को लौटा देंगी। वही पैसे नुसरत के खाते से निखिल के फैमिली अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा कोई अलग से कोई पैसे नहीं लिए गए। बैंक स्टेटमेंट इसका प्रूफ है ।