रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक की लाश 5 जून को बरामद की गई थी। इस अज्ञात युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसमें उसके सीने सहित शरीर के कई हिस्सों में धारदार और नुकीले हथियार से वार किए जाने की पुष्टि हुई है। इस मामले को जीआरपी पुलिस हैंडल कर रही है। पहले मामले में मर्ग कायम किया गया था, लेकिन अब हत्या की निगाह से मामले को दर्ज कर पड़ताल शुरू की जा रही है।
चुनाभट्टी की ओर मिली लाश
जीआरपी पुलिस के मुताबिक अज्ञात युवक की लाश स्टेशन परिसर के भीतर चुनाभट्टी (गुढ़ियारी) की ओर बरामद की गई है। यह पहली बार नहीं है जब स्टेशन परिसर के भीतर कोई लाश बरामद हुई है। चुनाभट्टी इलाके के लोग अक्सर शराबखोरी के लिए परिसर के भीतर दाखिल हो जाते हैं, जहां नशे में धुत होकर एक दूसरे से लड़ पड़ते हैं और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं कतराते।
शिनाख्ती सबसे पहले जरूरी
इस अंधेकत्ल को सुलझाने के लिए सबसे पहले लाश की शिनाख्ती आवश्यक है। बीते 6 दिनों में लाश की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। अब थानों में गुमशुदगी के दर्ज मामलों को खंगालने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की संभावना नजर आ रही है, तब कहीं जाकर जांच आगे बढ़ पाएगी।