दुर्ग। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद जिले को अनलॉक कर दिया गया है। कोरोना शर्तो के साथ सभी आर्थिक गतिविधियों को छूट दी गई है। इसी बीच जिला प्रशासन ने एक और बड़ा आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए बाजार खुलने के समय में को 2 घंटा और बढ़ा दिया है। यानि अब जिले में 8 बजे तक दुकानें खुलेंगी। इसके साथ ही सभी शराब दुकानें भी रात 8 बजे तक खुलेगी। हालांकि कुछ चीजों पर पाबंदिया अब भी बरकरार रहेंगी।
also read : DHOOM 4 में सलमान खान और अक्षय कुमार साथ आएंगे नजर? ट्विटर पर आई बहार
बता दें कि छत्तीसगढ़ की रफ्तार अब थमने लगी है. अलग अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच गुरूवार को प्रदेश में 741 नए मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर 15 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 1 हजार 659 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है. अब तक 9 लाख 56 हजार 459 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 300 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हजार 932 हो गई है।