मुंगेली। जिला पुलिस ने कार्रवाई कर 1 करोड़ का गांजा जब्त किया है। मुखबिर से सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने इसका खुलासा किया है। मौके से एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
Also Read : शराब दुकानों के बंद होने के समय में हुआ बदलाव, साथ ही इतने बजे तक खुलेंगे बाजार
जानकारी के अनुसार पुलिस ने खपरी गांव से 1 करोड़ का अवैध गांजा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुखबीर की सूचना के बाद हरीश साहू को दबोचा था। पूछताछ में आरोपी ने खपरी गांव में अवैध गांजा के बारे में खुलासा किया।
Also Read : दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सोते हुए सिर कुचलकर की थी हत्या
जिसके बाद आज सुबह एसडीओपी और तखतपुर पुलिस आरोपी को लेकर खपरी गांव पहुंची। घर का ताला तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची। वहीं कमरे का हाल देखकर पुलिस दंग रह गई। कमरे में हर जगह गांजा का जखीरा पड़ा था। लगभग 9 से 10 क्वींटल गांजा था, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने तत्काल गांजे को जब्त कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि इसी तरह के और भी खुलासे हो सकते हैं।