राजनांदगांव। महाराष्ट्र के नासिक में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद शरीर में लोहा चिपकने का प्रकरण सामने आने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी इस तरह का एक मामला सामने आया है। प्रदेश के राजनांदगांव जिले के नगर निगम में पार्षद सुनीता पति अशोक फड़नवीस जो बाजार विभाग की अध्यक्ष हैं, ने बकायदा वीडियो वायरल किया है, जिसमें उनके शरीर पर चम्मच और सिक्के चिपके हुए हैं।
https://youtu.be/YvOUfllazQc
READ MORE : दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सोते हुए सर कुचलकर की थी हत्या
श्रीमती फड़नवीस राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 23 से पार्षद हैं। इसके साथ ही बाजार विभाग की अध्यक्ष का दायित्व भी उन्हें सौंपा गया है। उनके पति अशोक का कहना है कि नासिक के शख्स की खबर से अवगत होने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी पर उस तथ्य को आजमाया, तो उन्हें आश्चर्य हुआ। जब उनकी पत्नी के शरीर पर सिक्के और चम्मच चिपकने लगे।
सुनीता फड़नवीस, पार्षद वार्ड क्रमांक 23, राजनांदगांव छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/X3cjckkroI
— grandnews.in (@grandnewsindia) June 12, 2021
नासिक में आया पहला मामला
शरीर में लोहा या स्टील धातु के चिपकने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले नासिक में यह मामला सामने आया। नासिक के शिवाजी चैक इलाके में रहने वाले 71 वर्षीय अरविंद जगन्नाथ सोनार ने 2 जून को कोवीशील्ड की दोनों डोज पूरी की थी। इसके बाद बुजुर्ग का शरीर चुंबक की तरह काम कर रहा है। परिवार वालों ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद शरीर में यह पावर आई है। पहले परिवार को ऐसा लगा कि शायद पसीने की वजह से उनकी बॉडी में यह चिपक रहा है, लेकिन कई बार ऐसा होने पर उन्हें उनकी धारणा भी बदलने लगी फिलहाल महाराष्ट्र सरकार इस मामले में जांच कराने की बात कही है।