जंगल का जीवन तमाम चुनौतियों से भरा हुआ है. जहां हर जानवर (Animal) को किसी न किसी चीज की चिंता सताती रहती है. किसी को अपनी जिंदगी को शिकारियों (Hunters) से बचाने तो किसी को अपने खाने की तलाश में संघर्ष करना पड़ता है. शिकारी जानवर दूसरे जानवरों को मारकर ही अपना खाना बनाते हैं. ऐसे में शाकाहारी जानवर उनके बचने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं. आज फिर ग़ाय डबरी के जंगलो में शिकारी कुत्तों के झुंड ने एक हिरण पर हमला कर दिया. हिरण ने अपनी जान बचाने की कोशिश की और वह जंगल से गाँव की ओर पहुँचा लेकिन वह हार गया. पांडुका परिक्षेत्र में दो माह के अंदर तीसरे हिरण की मौत आवारा कुत्तों के शिकार से हुआ,
पांडुका परिक्षेत्र में शुक्रवार को फिर एक हिरण को कुत्तों के द्वारा शिकार कर मारने की कोशिश किया गया , जिसे घायल अवस्था मे उपचार के लिए पांडुका लेकर आए थे जहाँ उपचार के दौरान घायल हिरण की मौत हो गई । घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार पांडुका परिक्षेत्र के ग्राम गायडबरी में आवारा कुत्तों की एक झुंड हिरण को शिकार करने दौड़ाते हुए गाँव की ओर लेकर आए जिसे ग्रामीणो ने देखा और कुत्तों को भगाते हुए घायल हिरण को संरक्षित करते हुए वन विभाग को सूचना दिए । तब वह विभाग मौके पर पहुचे और घायल हिरण को पांडुका उपचार के लिए लेकर आए लेकिन उपचार के दौरान आज शनिवार को घायल हिरण की मौत हो गई , जिसे ग्राम पोड के काष्टागार में लेकर आए और मृत हिरण का अंतिम संस्कार किया गया..
जंगली कुत्तों के झुंड ने किया हिरण पर हमला, उपचार के दौरान हुई मौत
Leave a comment