गरियाबंद नेशनल हाईवे 130 सी पर बीती रात तकरीबन 10:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया । कोपरा नर्सरी के पास एक इको कार पेड़ से टकरा गई । हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई । वही 6 लोग घायल हैं जिसमें वाहन चालक भी शामिल है । घायलों को राजीम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी सदस्य मालगांव के एक ही परिवार के रहने वाले हैं , जो अभनपुर खट्टी से नहावन कार्यक्रम के बाद वापस मालगांव लौट रहे थे । कोपरा नर्सरी के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित होने पर पेड़ से टकरा गई । जिसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही 6 लोग घायल हो गए ।
वाहन चालक भी हादसे में घायल हो गया । वही एक युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं । वाहन में कुल 12 लोग सवार थे एक 12 साल की बच्ची सुरक्षित है । मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक 12 वर्षीय बच्ची ने ही सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर अपने घर और पुलिस को सूचना दी । उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची । ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचकर मदद में जुट गए । शवों को पीएम के लिए राजिम मर्चुरी भेजा गया । वही घायलों को भी इलाज के लिए राजीम समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया । अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर घायलों को हेड इंजरी हुई है । घायलों के चेहरे और हाथ पांव में भी चोटों के गंभीर निशान हैं । वही एक ही परिवार की 5 महिलाओं की मौत हो जाने से मालगांव में मातम पसर गया ।