मुंबई। मुंबई में कुर्ला (Kurla) इलाके में बारिश से पहले नाले की सफाई (Drain Cleaning) पूरी न होने पर शिवसेना (Shiv Sena) विधायक दिलीप लांडे (Dilip Lande) इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने बारिश के बीच ठेकेदार को बुलाया और नाले के पास ही उसे बैठाकर उस पर कूड़ा डलवा दिया।
ALSO READ : राजधानी में मिला एक और MAGNETIC BOY, लेकिन इस बार मामला है अलग
इस दौरान शिवसेना विधायक ने कहा, ‘जिन लोगों को इस समय यहां पर होना चाहिए वो सब गायब हैं। लोगों ने मुझपर विश्वास करके मुझे विधायक बनाया है। मैं उनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। मेरे इलाके में अगर पानी भरता है तो मैं खुद गटर में उतरकर उसे साफ करूंगा। हमारे शिवसैनिक लगातार इस काम में लगे हुए हैं, जिससे लोगों को परेशानी न हो।’
ALSO READ : मासूम लड़की को भगा कर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी का साथ देने वाले युवक गिरफ्तार
शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने मानसून से पहले एक ठेकेदार को नाले की सफाई का ठेका दिया था। ठेकेदार ने आश्वासन दिया था कि बारिश से पहले नाले की सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। मानसून से पहले ठेकेदार ने सफाई का काम पूरा नहीं किया, जिसके कारण अब जब बारिश शुरू हुई है तो सड़कों पर पानी भर रहा है। इस बात से नाराज दिलीप लांडे ने कल नाले की सफाई कराने वाले ठेकेदार को बुलाया. ठेकेदार के पहुंचने पर दिलीप लांडे उसे लेकर उन सभी जगहों पर गए जहां पानी भरने की शिकायत थी।
ALSO READ : पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, जांच में जुटी पुलिस
सड़क पर भले गंदे पानी को देखकर दिलीप लांडे इतना नाराज हो गए कि उन्होंने ठेकेदार को वहीं नाले के पास बैठने को कहा. इसके बाद वहां मौजूद शिवसैनिकों ने नालों से निकले कचरे से कॉन्ट्रैक्टर को नहलाया. इस पूरी घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
देखें वीडियो
सफेद शर्ट में खड़ा यह शख्स शिवसेना विधायक दिलीप लांडे हैं.. इनके इलाके में नालासफाई का काम सही से नहीं होने के कारण इन्होंने नाले का कचरा इसके सफाई का ठेका लेने वाले कांट्रेक्टर पर डाला..
हालांकि इस व्यक्ति को नालासफाई का ठेका बीएमसी ने दिया, जिसमें सत्ता में इनकी पार्टी ही है… pic.twitter.com/WQwlH7xDFZ
— sohit mishra (@sohitmishra99) June 13, 2021
ALSO READ : 5 साल की उम्र में ही तीन पहाड़ों पर पूरी की चढ़ाई, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस पूरे मामले पर दिलीप लांडे ने कहा, जिनकी नाला साफ करने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने अपना काम ढंग से नहीं किया. इसलिए मुझे खुद सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. जिस ठेकेदार को नाले की सफाई करने का ठेका दिया गया था उसने वो काम पूरा नहीं किया. नाला साफ न होने के कारण मेरे इलाके के लोगों को पानी और कचरे में से जाना पड़ रहा है. लोगों की परेशानी को देखते हुए हमने कांट्रेक्टर को कचरे में बिठाया था।
ALSO READ : पॉपुलर यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना से निधन, कहीं ये बड़ी बात