दुर्ग। जिले के पुलगांव क्षेत्र में नशे को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हुआ। उसके बाद वो एक दूसरे को मरने व मारने पर उतारू हो गए। यह झगड़ा इतना बढ़ गया, जिसमें एक की मौत गई है। मृतक अजय यादव के सीने में किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए, जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलगांव पुलिस ने इस मामले में एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।
ALSO READ : EXCLUSIVE – BJP दफ्तर के शौचालय में पीएम मोदी और पूर्व CM की तस्वीर, देखें वीडियो
हत्या के पीछे यह थी वजह
पुलगांव पुलिस ने पूरा मामले को लेकर विवेचना तेज कर दी है। इस हत्या के पीछे शराब एक बड़ी वजह मानी जा रही है। यह घटना न्यू लाईफ फार्म रोड निर्माणाधीन ऋषभ मार्केट के पीछे कोलिहापुरी गांव की है। जहां सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जब वहीं के रहने वाले सुपरवाईजर मलय जैन सुबह करीब 8 बजे अपने घर मे थे, तो गांव के टीकेश साहू और महेन्द्र निषाद ने फोन कर बताया कि मार्केट के पीछे कोई आदमी का शव पड़ा है। उसके बाद गांव के सरपंच को फोन किया गया।
मलय जैन व सरपंच दोनों घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान अजय कुमार यादव के रुप में की गई, जो सुरेश कोठारी के फार्म हाउस मे चौकीदारी का काम करता था। घटना देर रात की बताई जा रही है। पुलगांव पुलिस के मुताबिक मृतक चौकीदारी का काम करता था। जिसकी हत्या की गई है। और सीना व दाहिने आंख की भौंव में धारदार हथियार के चोट के निशान है। सीना, चेहरा, सिर और हाथ में खून लगा था।
फिलहाल अभी इसमें मृतक के दोस्त मोहित ठाकुर को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
ALSO READ : मैंगो जूस सप्लाई के नाम पर दो करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोलिहापुरी के अलग-अलग फार्म हाउस में चौकीदार थे। शनिवार को भी वे साथ में शाम करीब 6 बजे घर से निकले थे। मृतक अजय ने रुपए भी दिए थे। साथ में दोनों शराब पिए, लेकिन अजय इस बात का अहसास नहीं था कि वह जिसके साथ शराब पी रहा है, वहीं उसका काल बन जाएंगा।