परसूली परिक्षेत्र के ग्राम नवापारा जंगल मे मृत मिला तेंदुए का शव
गरियाबंद वन मण्डल के परसूली परिक्षेत्र में आज रविवार सुबह एक जवान तेंदुआ को मृत अवस्था मे देखा गया , घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुच चुकी है ,जिज़मे मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर परसूली वन परिक्षेत्र सोहागपुर बिट कक्ष क्रमांक 362 में एक तेंदुआ जिसकी उम्र लगभग आठ वर्ष को मृत अवस्था मे ग्राम नवापारा के किसान द्वारा खेत से लौटते वक्त देखा गया ,और इसकी जानकारी वन विभाग को दिया ,तब वह विभाग मौके पर पहुचे और पशु चिकित्सक को घटना स्थल के मृत तेंदुआ के पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए जहां चिकित्सक के द्वारा तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया । मौके में मौजूद वनविभाग के एस डी ओ मनोज चन्द्राकर ने बताया कि तेंदुआ की मौत दो से तीन दिनों पूर्व होने की संभावना है ,साथ ही उसके मस्तक में चोट का निशान है इससे यह लगता है कि उसका किसी जानवर के साथ झगड़ा हो सकता है ,साथ ही बरसात का मौसम है जंगल मे बिजली गिरने से भी चोट लग सकती है ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा ।