रायपुर। लाॅकडाउन खुलते ही राजधानी रायपुर में अपराध ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के भाठागांव शराब भट्टी के पास युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने इस मामले में 2 नाबालिग समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विकास शर्मा उर्फ संदीप शर्मा टिकरापारा इलाके का निवासी था और शहर के कई थानों में पॉकेटमारी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका था। बताया जा रहा है कि मृतक शराब भट्टी के पास भीड़भाड का फायदा उठाकर चंगौराभाठा निवासी आरोपी खिलेश्वर वर्मा की जेब काटने की कोशिश कर रहा था। तभी आरोपी और उसके साथी दया ने उसको पकडा लिया।
इसके बाद अपने साथियों को भी बुलवा लिया और सभी ने मिलकर मृतक विकास शर्मा की बेदम पिटाई कर दी। इस बीच आरोपी खिलेश्वर वर्मा ने अपने साथ लाए धारदार चाकू निकालकर पेट,गर्दन और जांघ पर कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने 2 नाबालिग समेत खिलेश्वर साहू और दया को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।
पुलिस को सख्त होने की जरुरत
राजधानी में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सख्त होने की जरुरत है। बीते लाॅकडाउन के बाद भी इस तरह की वारदातों में अचानक बढ़त आई थी, लेकिन पुलिस ने तब भी सख्ती नहीं अपनाई थी। लिहाजा कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए बड़े स्तर पर व्यापक इंतजाम की आवश्यकता महसूस होने लगी है।