कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अपने कामों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने से लेकर जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने तक का काम बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने किया है. इसी कड़ी में सोनू अब छात्रों के लिए एक शानदार पहल करने जा रहे हैं.
Karni hai IAS ki tayyari ✍️
Hum lenge aapki zimmedari 🙏🏻
Thrilled to announce the launch of 'SAMBHAVAM'.
A @SoodFoundation & @diyanewdelhi initiative.
Details on https://t.co/YO6UJqRIR5 pic.twitter.com/NvFgpL1Llj
— sonu sood (@SonuSood) June 11, 2021
सोनू ने ट्वीट करके बताया कि आईएएस परीक्षा (IAS Exam) की तैयारी करने वाले छात्रों को वह फ्री कोचिंग (Free Coaching for IAS) की सुविधा देंगे. अपने ट्वीट में सोनू ने लिखा कि, करनी है आईएस की तैयारी, हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी. साथ ही सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप (Scholarship for IAS) की भी घोषणा की है.
ऐसे करें अप्लाई
इस फ्री कोचिंग का लाभ उठाने के लिए, लोग फाउंडेशन की वेबसाइट soodcharityfoundation.org पर जाकर रजिस्टर सकते हैं. सोनू सूद फाउंडेशन और दियान्यूडेल्ही ने मिलकर ‘SAMBHAVAM’ नाम से एक स्कॉलरशिप की भी घोषणा की है. हाल ही में सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि, ‘जब लाइफ आपको भरपूर पैसा दे तो सिर्फ लिविंग स्टैण्डर्ड ही नहीं गिविंग स्टैण्डर्ड भी उठाना चाहिए’. ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि अपनी कही इस बात को सोनू सूद अक्षर-अक्षर मानते हैं।