रायपुर। महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में क्षत्रिय ठाकुर समाज के युवाओं द्वारा आज टाटीबंध स्थित महाराण प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान क्षत्रिय ठाकुर समाज द्वारा पहले मूर्ति को साफ किया गया उसके बाद पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इस मौके पर प्रणव सिंह ठाकुर ने बताया कि भारत के महान योद्धा, सनातन धर्म रक्षक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने हमे स्वाभिमान, साहस, पराक्रम और त्याग का संदेश दिया है। वह हम सभी के लिए आज भी प्रेरणादायी है। हम सभी को उनका अनुसरण करना चाहिये। समाज का कहना है कि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा को सड़क निर्माण की वजह से सड़क के दूसरे कोने में स्थापित की गई है। यही नही प्रतिमा का किसी प्रकार का कोई रखरखाव भी नही किया जाता है। समाज ने साकार से मांग की है कि जिस तरह शहर के सभी चौक चौराहों का नवीनी करण किया जा रहा उसी प्रकार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का भी रखरखाव किया जाना चाहिए।
इस कर्यक्रम मे प्रमुख रूप से शितेंद्र ठाकुर, सूरज ठाकुर,भानुप्रताप ठाकुर,मुकेश ठाकुर,प्रकाश राजपूत, ओमप्रकाश ठाकुर,उमेश ठाकुर,चंद्रशेखर ठाकुर,राहुल ठाकुर,आकाश ठाकुर,विकास ठाकुर,सोमू ठाकुर,अर्जुन सिंह ठाकुर,सुमित ठाकुर,मोंटी ठाकुर,अतुल ठाकुर,प्रियेश ठाकुर,शुभम ठाकुर,वशुदेव ठाकुर,संस्कार ठाकुर मौजूद थे।