लाल गंगा शापिंग मॉल के पीछे सूने मकान में हुए नकबजनी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी आमानाका निवासी अमनदीप सिंह है वह इससे पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। गोलबाजार थाने में कुछ दिनों पहले अल्विना अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अस्पताल वार्ड लाल गंगा शापिंग माल के पीछे रहती है और बैंगलौर स्थित गूगल कंपनी में मैनेजर है। 3 जून को वो अपने नानी के घर चली गई थी। अगले दिन वापस आने पर घर का ताला टूटा था और लॉकर से सभी गहने और पैसे गायब थे।
CG CRIME : नशा करने को लेकर हुआ विवाद, धारदार हथियार से सीने पर किए कई वार, हुई मौत
CCTV से मिला सुराग
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। इसके साथ ही हाल ही में जेल से छूटे सभी अपराधियो की भी जांच करनी शुरू कर दी। इसी दौरान आमानाका निवासी अमनदीप सिंह को महिला के घर के आसपास संदिग्ध स्थिति में घूमते देखा जाने का पता चला। अमनदीप पहले भी कोतवाली इलाके में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। अमनदीप से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
आरोपी के पास से चोरी के 5 लाख रुपयो के जेवर बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 कर तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।