महासमुंद। जिले में पुलिस ने भारी मात्र में गांजा बरामद किया है। कोमाखान पुलिस ने एक ट्रक से 11 क्विंटल गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए गांजे की कुल कीमत 2 करोड़ 20 लाख आंकी गई है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई गांजा तस्करी की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
Also Read : अवैध रूप से डीजल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ , 2 टैंकर और 1 वाहन जप्त
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा तस्करी किया जा रहा है। पुलिस घेराबंदी कर वाहन चेकिंग की कार्रवाई शुरू कर दी। टेमरी नाका के पास पुलिस ने ट्रक को रोककर तलाशी ली तो कटहल के नीचे बोरियों में 10-10 किग्रा के पैकेट में गांजा भरा हुआ मिला। आरोपी कटहल की आड़ में गांजा तस्करी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के मुताबिक गांजा ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। उससे पहले ही पुलिस ने टेमरी नाका के पास आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपी देवेन्द्र सिंह (30) और गुड्डु (25) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं।
Also Read : ज़िले में राइसमिलर्स पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी, पढ़िए पूरी खबर