महासमुंद। महासमुंद की कोमाखान पुलिस ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये के 11 क्विंटल गांजा के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक से उड़ीसा से लेकर उत्तरप्रदेश गांजा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने टेमरी नाका से गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी देवेन्द्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश, गुड्डु उम्र 25 वर्ष निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश के रहने वाले है । ट्रक में कटहल के आड़ में छुपाकर गांजा रखे थे। पुलिस दोनों आरोपियों पर 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस से बचने के लिये कटहल के नीचे छीपाकर गांजा ले जा रहे थे। अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध जिले की अब तक की बड़ी कार्यवाही जिला महासमुंद पुलिस द्वारा अवैध गाजा परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है ।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मुखबीर से सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थ का एक बड़ा खेप महासमुंद होते हुए उत्तर प्रदेश व दिल्ली की ओर जाने वाला है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सूचना पर महासमुंद जिले के सरहदी क्षेत्रों के थाना / चौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने व संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया था। मुखबीर से सूचना मिला कि ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक ट्रक में लोडकर खरियार रोड़ से होते हुए महासमुंद की ओर जा रही है । टेमरी नाका के पास घेराबंदी कर रोका गया व वाहन की तलाशी ली गयी वाहन में 2 व्यक्ति वैठे मिले । वाहन की तलाशी ली गई ।
दाहन कटहल सब्जीयों से पुरा भरा हुआ था । संदेह होने पर जिनको हटाकर वाहन की चेकिंग किया तो उसमें उपर पुरी तरह से कटहल था कटहल को हटाने के बाद नीचे बोरिओं में भरा हुआ 10-10 किग्रा के पैकेट में भरा हुआ गांजा कुल 1100 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 क्विंटल गांजा को वाहन सहित जब्त किया गया ।