बेमेतरा। जिले के बेरला तहसील के अन्तर्गत पटवारी हल्का नम्बर 19 ग्राम रांका के पटवारी शंकर लाल नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध एक किसान से ऋण पुस्तिका बनने के एवज में नगद रुपए की मांग करने की शिकायत हुई थी। जिसके बाद एसडीएम बेरला द्वारा संबंधित पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर संदीपान की दो टूक
मामले की शिकायत बेमेतरा कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान के पास भी पहुंची थी। ग्रैंड न्यूज में खबर का प्रकाशन प्रमुखता से किया गया, जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया और पटवारी का निलंबन आदेश जारी कर दिया। उन्होंने कहा है कि यदि कोई शासकीय कर्मचारी अधिकारी यदि किसानों, ग्रामीणों और आम नागरिकों को इस तरह से परेशान करता है, रिश्वत की मांग करता है और काम को अटकाने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है।
RELATED NEWS : कृषि मंत्री चौबे के इलाके में ही किसान से रिश्वतखोरी, ऋण पुस्तिका के नाम पर पटवारी की गंदी करतुत
ऋण पुस्तिका के लिए रिश्वत की मांग
बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम रांका के एक किसान को रिश्वत के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था। हल्का पटवारी शंकर लाल नेताम ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में किसान से 9500 हजार रुपए ले चुका था, इसके बावजूद भी उसे ऋण पुस्तिका जारी नहीं कर रहा था, जबकि चार माह बीत चुका था। मामले में परेशान किसान चंद्रिका साहू ने पटवारी का 5 हजार रुपए घूस लेते वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ।
और वसूलने की थी नीयत
किसान चंद्रिका साहू कठिया गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम रांका में उनकी डेढ़ एकड़ जमीन है। जिसकी ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए पटवारी कार्यालय के चक्कर काट रहा था। पटवारी शंकर लाल नेताम ने ऋण पुस्तिका तैयार करने के एवज में दो हजार रुपये मांगे थे। इस तरह उन्होंने करीब 4500 रुपए ले लिया। चार माह बीतने के बाद पटवारी ने ऋण पुस्तिका बन जाने की बात कहकर पटवारी कार्यालय रांका बुलाया। जहां उन्होंने तहसीलदार का हस्ताक्षर नहीं होने की बात कहकर 5 हजार रुपए और देने की मांग की थी।