गरियाबंद— जिले के छुरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम छिंदौली के कमार पारा में रहने वाली 12 वर्षीय दिव्यांग बालिका कुमारी गीता नागेश अब अपने पैरों पर चलेगी। आज प्रदेश के महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने अपने रायपुर स्थित निवास पर बालिका कुमारी गीता नागेश को कृत्रिम अंग (दोनों पैर) प्रदान किया। मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने बालिका गीता से मिलकर उसका हाल-चाल जाना और उसे उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के संचालक श्री पी. दयानंद भी उपस्थित थे।
विगत 7 जून को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिव्यांग कुमारी गीता से वर्चुअल वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बात कर उनकी इच्छा के अनुरूप बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकिल समाज कल्याण विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराया था। इस दौरान गीता को कृत्रिम पैर उपलब्ध कराने की बाते भी कही गई थी।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री नरेन्द्र देवांगन ने बताया कि आज समाज कल्याण मंत्री द्वारा गीता को कृत्रिम पैर उपलब्ध कराई गई है। अब गीता अपने पैर के सहारे चलने लगेगी। ज्ञातव्य है कि गीता के दोनों पैरों में पंजा नहीं होने के कारण वे गिलास लगाकर चलती थी। जिससे उसे बहुत तकलीफ भी होती थी। अब गीता को बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकिल और कृत्रिम पैर मिलने से उनकी तकलीफे दूर हुई है। इसके लिए गीता के पिता श्री देवीसिंग नागेश ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री सहित शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।