रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे गोगांव में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है। दो भैंसों के साथ एक युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। युवक दो भैंसों को आपस में लड़ते देख, उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सही मायने में अकाल मौत उसका इंतजार कर रही थी। दोनों भैंस आपस में लड़ती रही, युवक उन्हें अलग करने की पुरजोर कोशिश में लगा रहा, इस बीच ट्रांसफार्मर से निकला अर्थिंग कब भैंस को छू गया, जिसकी चपेट में युवक भी आ गया, पता ही नहीं लगा। अंततः दोनों भैंस के साथ युवक ने भी दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी अंतर्गत गोगांव का है। इस इलाके में एक खुला ट्रांसफार्मर है, जिसके करीब दो भैंस आपस में लड़ रही थी। ट्रांसफार्मर के करीब भैंसों को लड़ते देख 21 वर्षीय युवक प्रकाश साहू ने उन्हें करंट की चपेट में आने से ही बचाने की कोशिश में आगे गया और उन्हें अलग करने की कोशिश करने लगा।
उसकी कोशिश जारी थी, इसी बीच भैंस लड़ती हुईं ट्रांसफार्मर के और करीब चली गईं, इसी दौरान एक भैंस का सिंग अर्थिंग को छू गया। तब दोनों भैंस आपस में लड़ ही रहीं थी और प्रकाश उन्हें अलग करने की कोशिश में लगा हुआ था। नतीजतन, तीनों करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का बयान दर्ज किया गया है, जिसमें मौत की वजह को बताया गया है।