रायपुर। छग प्रदेश टेनिस संघ की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक आज होटल ग्रैंड इम्पीरिया में सम्पन्न हुई. इस बैठक से पूर्व प्रदेश टेनिस संघ की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें सामान्य सभा में होने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के पश्चात प्रस्ताव पारित हुए. सामान्य सभा की बैठक के मुख्य एजेंडा के अनुसार प्रदेश टेनिस संघ की नई कार्यकारिणी का अगले चार वर्ष हेतु निर्वाचन भी सम्पन्न हुआ.
प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष पद हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुनः निर्वाचित घोषित किये गए मुख्यमंत्री बघेल के नाम का प्रस्ताव गुरुचरण सिंह होरा ने प्रस्तुत किया जिसका समर्थन अवतार सिंह जुनेजा ने किया , टेनिस संघ के महासचिव के पद पर गुरुचरण सिंह होरा एक बार पुनः निर्वाचित घोषित किये गए। इनके नाम का प्रस्ताव चरणजीत ओबेराय ने किया जिसका समर्थन सुनील सुराना ने किया डॉ ए.फरिश्ता को चेयरमैन मनोनीत किया गया वही अवतार सिंह जुनेजा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित हुए जो कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेगे प्रदेश टेनिस संघ की सम्पूर्ण कार्यकारिणी इस प्रकार है – कोषाध्यक्ष रणधीर सिंह विरदी , उपाध्यक्ष – डॉ अजय पाठक ,दीपक गुप्ता, जी.एस. बॉम्बरा, एस स्वामीनाथन, डॉ हिमांशु द्विवेदी, अशोक बरड़िया, अमित चौधरी सह सचिव – रूपेन्द्रसिंह चौहान, सुनील सुराना, सुशील बलानी,तरण जीत सिंह होरा,रोहिन सेंटियागो कार्यकारी सदस्य – जितेंद्र खालसा, डॉ दीपक कवर, आशीष सराफ, चरणजीत ओबेराय, प्रकाश कलश, प्रदीप मथानी, नेल्सन जातींन कुमार, ऋषि बंछोर, वी विशवकर्मा ,जसप्रीत खनूजा ,सौम्या बत्रा।
विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में डॉ अतुल शुक्ला, संजय शुक्ला(आई एफ एस), ललित शाह,कैलाश दीक्षित, पंकज सारडा, भूपेश पिथालिया, ओ पी अग्रवाल, गुरमीत सिंह भाटिया,राजेश पाटील, तरसिस मेरिल, कोहिनूर गोवर्धन, कुलबीर सिंह, संजय तिवारी, कमलेश करम,सोपान करनेवार ,अमरजीत सिंह चड्ढा,रामावतार जैन, निलय कुमार, एस ए रिज़वी,सुधीर वर्मा,जी एन प्रधान,अर्जुन कुमार,अजय परख ,अनिल तुल्यानी, सिद्धार्थ देवरस, तापस चटर्जी,सूर्यकांत खंडेलवाल, कुलदीप जुनेजा ,रूप बिजौरा,संजय शुक्ला, विकास कपूर,थॉमस फिलिप, डॉ के.एल. आजाद ,देवेश शुक्ल रूप बिजौरा आभार प्रदर्शन जी इस बॉम्बरा ने आभार प्रदर्शन किया।
नवनिर्वाचित महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया के प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मार्गदर्शन में बनने वाले टेनिस स्टेडियम का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और जल्द ही छःग टेनिस की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजन करने में सक्षम हो जायेगा श्री होरा ने आगे जानकारी देते हुए बताया सामान्य सभा की बैठक में प्रदेश टेनिस संघ की कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु आल इंडिया टेनिस असोसिएशन से पर्यवेक्षक के रूप में अनिल धुपर महासचिव आल इंडिया टेनिस अस्सो. ज़ूम के माध्यम से उपस्थित हुए और उन्होंने छग प्रदेश टेनिस संघ के कार्यो कि सरहन करते हुए नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी, निर्वाचन अधिकारी के रूप में बशीर अहमद खान सीईओ छग ओलंपिक संघ एवम ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष साही राम जाखड़ पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
साथ ही सभी जिला टेनिस संघ रायपुर, दुर्ग,राजनांदगांव,बस्तर,बीजापुर,बिलासपुर, रायगढ़,सरगुजा,कोरबा,सुकमा,जांजगीर, बेमेतरा, कवर्धा ,महासमुंद, धमतरी, के पदाधिकारी सहित मान्यता प्राप्त क्लबो एवम संस्थाओ ,यूनियन क्लब,छग क्लब ,वही आई पी क्लब ,देवेंद्रनगर टेनिस कोर्ट, के सदस्य भी उपस्थित थे बैठक में कोविड के प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया गया।