रायपुर। विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर हेल्पेज इंडिया की तरफ से गुगल मीट पर बुजुर्गों पर कोरोना के कारण वे जिस प्रकार के उत्पीड़न से जूझ रहे है इसके प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी उपस्थित थी। अपने उदबोधन में उन्होंने बुजुर्गों के महत्व, भारतीय सांस्कृतिक, संयुक्त परिवार के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही आज की वर्तमान परिस्थिति में बुजुर्गों की स्तिथि पर चिता भी जाहिर की।
रायपुर। विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर हेल्पेज इंडिया की तरफ से गुगल मीट पर बुजुर्गों पर कोरोना के कारण वे जिस प्रकार के उत्पीड़न से जूझ रहे है इसके प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी उपस्थित थी। अपने उदबोधन में उन्होंने बुजुर्गों के महत्व, भारतीय सांस्कृतिक, संयुक्त परिवार के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही आज की वर्तमान परिस्थिति में बुजुर्गों की स्तिथि पर चिता भी जाहिर की।
बुजुर्गों की बेहतर स्तिथि हेतु कानूनों को लागू करना, लोगो को जागरूक करना, तथा व्यवहारिक शिक्षा की जरूरतों की ओर सबका ध्यान देने को कहा। इस व्यवहारिक शिक्षा को स्कूली शिक्षा के साथ जोड़ने व माता पिता परिवार के वरिष्ट नागरिको के प्रति हमारे कर्तव्यों की जानकारी देने को कहा। उन्होंने बुजुर्गों को वट वृक्ष की संज्ञा दी जिसके छाये तले परिवार फलता फूलता है।ऐसे में हमारे बुजुर्ग अपने जीवन की संध्या अपने परिवार के साथ गुजार सके ऐसी परिस्थिति का निर्माण करने को कहा।
Vaccine update:गांव-गांव में टीकाकरण के प्रति जागरूकता,”टीका मोर रखवार’ को लेकर गांव चले उच्च न्यायालय अधिवक्ता
शासन व प्रशासन द्वारा संसाधन सुविधाएं उपलब्ध जरूर है पर वे पर्याप्त नही है। इस ओर और अधिक ध्यान और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है। इस दिवस पर इस कार्यक्रम के आयोजन और इस पर जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने हेल्पेज इंडिया को शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को न्याय, सम्मान, उपचार, दुर्व्यवहार को समाप्त करने, युवाओ और वरिष्ठ नागरिकों के बीच के अंतर को समाप्त करने, पश्चिमी सभ्यता और भारतीय संस्कृति के अंतर को समझने,कोरोना में वरिष्ठ नागरिकों पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव अलगाव, अकेलापन,स्वयं को परिवार पर बोझ मनना, परिवार पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ का स्वयं को जिम्मेदार मानना तथा बुढ़ापे में होने वाली समस्याओं जैसे गंभीर मुद्दों पर वक्ताओं द्वारा विभिन्न समस्या और उसके समाधन हबताये गए।
इस कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके, हेल्पेज इंडिया सीईओ रोहित प्रसाद, हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ प्रमुख शुभांकर बिस्वास, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से एल्डर केयर विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन डॉ. जी राघवेलु, पद्मश्री डॉ वी एस नटराजन, छत्तीसगढ़ सीनियर सिटीजन कॉन्फ़ेडरेशन अध्यक्ष सी डब्ल्यू देवरस, युवा प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता विनय शील, पुलिस विभाग से आईपीएस एसपी भावना गुप्ता, हेल्पेज इंडिया रायपुर प्रबंधक किंग्शुक साहा, हेल्पेज इंडिया हेल्पलाइन काउंसलर अमित भौमिक एवं अन्य अनेक वरिष्ठ नागरिक, पुलिस अधिकारी, युवा, पत्रकार एवं आम जनता ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता और उपस्थित दर्ज कराई।