रायपुर। 5 साल के नायब अली को एक दिन का एसपी बनाया गया है। एसएसपी रायपुर ने अपनी कुर्सी में पांच साल के नायब को बैठाकर प्रक्रिया पूरी की।
Also Read : छत्तीसगढ़ में नए शिक्षण सत्र की तारीख तय, जारी रहेगी ऑनलाइन पढाई
नायब सड्डू कॉलोनी का निवासी है। नायब के जन्मदिन पर ये तोहफा दिया गया है।
पांच साल के मासूम को एसपी की कुर्सी में बैठाने का एक मकसद ये भी है कि पुलिस के प्रति लोगों में सहयोग और सुरक्षा की भावना आ सके। पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ सके।
Also Read : राजधानी रायपुर के आर्यपुत्र बने SSR, सुशांत पर पहली वेब सीरीज तैयार, लाॅच हुआ First Look
अक्सर पुलिस का नाम लेने में ही लोगों में खौफ, डर और भय समा जाता है। लोगों में इसी तरह के डर और भय को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है। ताकि पुलिस को भी लोगों का सहयोग मिलता रहा है।
Also Read : जेठ का कर्ज चुकाने से मना करने पर महिला के साथ किया ये